About US


संगठन का परिचय


विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण  संगठन है जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश में 26 अक्टूबर 2023 को की गई है। संगठन का मुख्य उद्देश्य ऐसी जातिया जो शिक्षा से पिछड़ी हुई है जिनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन या विभिन्न स्थानों पर घूमने फिरने से रहा हो 2011 में स्थापित विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वार 51जातियों की सूची तैयार की गई उन जातियों के लोगों को सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाना व उनको संगठित करके उनको भारत की विकास की धारा से जोड़ना है। इसके संस्थापक सदस्यों में ज्ञानसिंह बघेल, जीएस धनगर, पटेल मधुसूदन, और राजूसिंह बघेल शामिल हैं।

इस संगठन का मुख्य उद्देश्य विमुक्त घुमंतु और अर्द्धघुमंतु जनजातियों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना है, साथ ही साथ उनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक विकास के अवसरों को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, यह संगठन इन समुदायों की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को संरक्षित करने में मदद करता है।

संगठन प्रदेश कोर कमेटी, जिला कोर कमेटी, मंडल कार्यकरिणी, ग्राम प्रभारी सहित विभिन्न स्तरों पर कमेटियां बनाई गई हैं, साथ ही नारी सशक्तिकरण शाखा, छात्र शक्ति शाखा, और युवा शक्ति शाखा भी हैं। इसके कई अधिकारी हैं जो संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए काम करते हैं।

विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य भी करता है, जिससे इन समुदायों के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

कार्यालय का पता :
मध्य प्रदेश कार्यालय
बिलकिसगंज, भदभदा-नीलबड़-रातीबड़ रोड, बिलकिसगंज, भोपाल-सीहोर, मप्र
राष्ट्रीय कार्यालय
इंद्र विकास कॉलोनी , डॉ मुखर्जी नगर ,नार्थ वेस्ट
दिल्ली | | पिनकोड: 110009

Social Links:

सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए संपर्क करे

हमसे संपर्क करें

  +91 7877733332

  vimuktghumantuagmahasangh@gmail.com

  Office Map